Nagpur: 16 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागपुर: एमआईडीसी थाना अंतर्गत एक नाबालिग से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक आकाश ईश्वर ठाकरे को गिरफ्तार कर लिया है। 16 वर्षीय पीड़िता अपने दादी के साथ रहती है। इसी के साथ वह पार्ट टाइम नौकरी भी करती है। आरोपी उसके घर के पास ही रहता है।
पुलिस से मिली जानकारी, नाबालिग अपने घर पर अकेली थी यह देखकर वह घर के अंदर पहुंचा। तुमसे प्यार करता हूँ और शादी करना चाहता हूं कहते हुए इसके साथ बलात्कार किया। वहीं जब नाबालिग ने चिल्लाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से युवती डर गई और उसने किसी को कुछ नहीं बताया। यह देख आरोपी की हिम्मत बढ़ गई और वह लगातर उससे जबरदस्ती करने लगा।
आरोपी के हरकतों से तंग आकर नाबालिग ने उससे बात करना बंद कर दिया। इसी को लेकर आरोपी ने शुक्रवार 13 जनवरी को पीड़िता को रोका और मुझसे बात क्यों नहीं कर रही ऐसा करता हुए उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी उसके घर पंहुचा और उसके साथ बलात्कार किया। इससे परेशान युवती ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

admin
News Admin