Nagpur: पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, शिवसेना UBT ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

नागपुर: शहर के वेरायटी चौक पर शुक्रवार को एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली, जहां शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के कार्यकर्ता हाथों में चूड़ियाँ लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ चूड़िया तोड़ को विरोध जताया।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में किया गया, जिसमें आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया था। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को फेल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व शिवसेना के वरिष्ठ नगर पदाधिकारियों ने किया। इस दौरान शिवसेना के नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार इस हमले को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

admin
News Admin