Nagpur: महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर लोक निर्माण विभाग ने किया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

नागपुर: महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर लोक निर्माण विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनसीसी नागपुर के पथक ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। मुख्य अभियंता श्री दिनेश नंदनवार के हांथो ध्वजरोहण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान अधीक्षक अभियंता जनार्दन भानुसे, अधीक्षक अभियंता सुषमा बोंद्रे, अधीक्षक अभियंता नरेश बोरकर, कार्यकारी अभियंता वर्षा घुशे, वरिष्ठ मुख्यालय उपविभागीय अभियंता संजय उपाध्ये उपस्थित थे।
इस अवसर पर समीर और सागर पंडित ने लाइव शहनाई वादन कर महाराष्ट्र और देशभक्ती को गौरान्वित करने वाले गीतों की प्यारी धून बजाई। करीब तीन सालों से लोक निर्माण विभाग 15 अगस्त, 26 जनवरी, 1 मई को देशभक्ती के इन अवसरों पर विविध नए और आकर्षक आयोजन कर रहा है जिनकी आम जनता द्वारा सराहना हो रही है l
इस कार्यक्रम में विभाग के कार्यकारी अभियंता अभिजीत कुचेवार, निशा धाबेकर, वैशाली गोडबोले, एकनाथ टिकले, चंद्रशेखर गिरी, बावणे मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कारखानीस, एकबोटे, शुक्ला, नितीन देशकर, संदीप चाफले, राहुल ठाकूर, राजेंद्र बारई, भारती नखाते, कुंठेवार और अनेक अधिकारी कर्मचारियों का सहभाग रहा।

admin
News Admin