नागपुर की हवा हुई जहरीली, AQI 221 किया गया दर्ज

नागपुर: जब भी प्रदुषण का जिक्र होता है तो सबसे पहले हमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का ख्याल आता है. वहां के प्रदूषित वातारण को लेकर देश भर में चर्चा होती है लेकिन हकीकत यह है कि, केवल दिल्ली ही नहीं कई ऐसे शहर भी हैं, जहां प्रदुषण अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इन्हीं शहरों मे से एक है नागपुर. एक समय स्वच्छ और सुंदर कहलाने वाला नागपुर आज प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल है. शनिवार को शहर में प्रदुषण का स्तर अपने शीर्ष पर पहुंच गया. शहर का सबसे स्वच्छ क्षेत्र मानें जाने वाला सिविल लाइन्स में एक्यूआई 221 दर्ज किया गया.

admin
News Admin