बजट में नागपुर के लिए 1183 करोड़ रूपए का प्रावधान, फडणवीस ने महाराष्ट्र के हिस्से में आए फंड की दी जानकारी

नागपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में अपने पिटारे से नागपुर को बड़ी सौगात देते हुए बजट में नागपुर के लिए 1183 करोड़ रूपए प्रावधान किया है.
बजट में नागपुर मेट्रो को 683 करोड़ और नाग नदी पुनर्जीवन के लिए 500 करोड़ रूपए आवंटित किये गए है. इस बात की जानकारी मंगलवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी है.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि विदर्भ और मराठवाड़ा के सूखा प्रभावित क्षेत्रों से लेकर मुंबई, पुणे और नागपुर महानगरों में सिंचाई परियोजनाओं के लिए 600 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 466 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

admin
News Admin