Ramtek: वाहीटोला बस्ती के पास हुई सड़क दुर्घटना, दो लोगों की घटनास्थल पर मौत

नागपुर: नागपुर जिले के रामटेक थाना अंतर्गत आने वाले वाहीटोला बस्ती के पास हुई सड़क दुघर्टना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक मामूली रूप से घायल हुआ है.
मोटरसाइकिल सवार विशाल कांशीराम वरखडे अपने मित्र के साथ मनसर से वाहीटोला बस्ती की ओर आ रहा था. इसी बीच विशाल वरखडे के द्वारा पैदल जा रहें किराना व्यापारी विजय वंजारी को मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर मारी गई, जिसमें मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड गया, जिसके कारण मोटरसाइकिल महामार्ग में जा गिरी.
इस दुर्घटना में बाइक चालक विशाल वरखडे एवं विजय वंजारी की दर्दनाक मौत हो गई. प्रकरण को लेकर रामटेक पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

admin
News Admin