पार्टी से बगावत की सजा,सतीश इटकेलवार पार्टी से निलंबित

नागपुर: नागपुर विभाग शिक्षक मतदाता संघ ( विधान परिषद ) चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी सतीश इटकेलवार ने पार्टी से बगावत कर दी है. पार्टी द्वारा नामांकन वापस लिए जाने आदेश दिए जाने के बाद सतीश ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया जिस वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने निलंबन की जानकारी देते हुए बताया कि, इटकेलवार ने पार्टी के निर्देश का उल्लंघन किया है जिस वजह से यह निर्णय लिया गया है.
गौरतलब हो की इटकेलवार की भूमिका शुरुवात से ही संदेह के दायरे में रहा। नामांकन वापसी के आखिरी दिन यानि सोमवार को सुबह दोपहर 12 बजे तक नामांकन वापस लेने की जानकारी दी थी लेकिन 12 बजे के बाद से वह अचानक नॉट रीचेबल हो गए। नामांकन वापसी का समय दोपहर 3 बजे तक निर्धारित था लेकिन इटकेलवार नामांकन वापसी के लिए विभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे ही नहीं।

admin
News Admin