संजय राउत कांग्रेस के प्रवक्ता नहीं है,महाविकास आघाड़ी सरकार के प्रत्याशियों का ऐलान कल- नाना पटोले

नागपुर: नागपुर में कांग्रेस उम्मीदवार के फंसे पेंच के बीच प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि बुधवार को सभी सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी सरकार के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जायेगा। मंगलवार, नागपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाना पटोले ने कहा की वो आज अमरावती के दौरे पर है कल मुंबई जायेंगे वहां महाविकास आघाड़ी सरकार के तीनों पक्षों के प्रमुख नेताओं की चर्चा होगी उसके बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर आघाड़ी के अधिकृत उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जायेगा। कांग्रेस में उम्मीदवारी को लेकर फंसे पेंच के बीच शिवसेना के नेता संजय राऊत ने अपने एक बयान में कहा है की कांग्रेस के एकमतता नहीं है इस पर पटोले ने कहा की राऊत कांग्रेस के प्रवक्ता नहीं है इसलिए वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

admin
News Admin