logo_banner
Breaking
  • ⁕ हिदायत पटेल हत्याकांड: कांग्रेस ने दो संदिग्ध नेताओं को किया निलंबित ⁕
  • ⁕ अमरावती मनपा चुनाव: युवा स्वभामिनी ने भाजपा का बिगाड़ा खेल, केवल जीत पाई 25 सीट ⁕
  • ⁕ Chandrapur Election Result: भाजपा को लगा झटका, 27 सीट जीतकर कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी; देखें उम्मीदवारों की पूरी सूची ⁕
  • ⁕ Akola Municipal Corporation Result: अकोला मनपा पर भाजपा का परचम, 38 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी ⁕
  • ⁕ Municipal Corporation Election 2026: नागपुर मनपा में भाजपा की प्रचंड जीत, लगातार चौथी बार सत्ता में हुई काबिज ⁕
  • ⁕ Chandrapur NMC Election 2026: कांग्रेस को बड़ी बढ़त, चंद्रपुर में जीत लगभग तय: विजय वडेट्टीवार ⁕
  • ⁕ प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने झोंकी पूरी ताक़त; फडणवीस निकाल रहे बाइक रैली, गडकरी और बावनकुले की जनसभाओं से मांगे जाएंगे वोट ⁕
  • ⁕ चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखोरी गांव के पास घूम रहे तीन भालू, इलाके में डर का माहौल ⁕
  • ⁕ Nagpur: नकली एमडी बिक्री विवाद में युवक पर जान लेवा हमला, चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल ⁕
Nagpur

Shikshak Election 2023: गुरुवार को होगी मतगणना, 28 टेबलों पर होगी वोटों की गिनती


नागपुर: विधान परिषद के नागपुर संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (Vidhan Parishad Election 2023) के लिए हुए चुनाव की मतगणना (Vote Counting) आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। अजनी के मेडिकल रोड स्थित सामुदायिक भवन में यह मतगणना की जाएगी। कुल 28 टेबलों पर वोटों की गिनती होगी। प्रत्येक टेबल पर 1000 वोट की गिनती होगी।

ज्ञात हो कि, 30 जनवरी को शिक्षक चुनाव के लिए मतदान हुए थे। संभाग के छह जिलों में कुल 124 बूथ बनाए गए थे, जहां कुल शिक्षकों में से 86 प्रतिशत यानी 34 हजार 349 ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विधान परिषद में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया था। चुनाव में भले 22 उम्मीदवार खड़े हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा समर्थित नागो गाणार और महाविकास अघाड़ी समर्थित सुधाकर आडबाले के बीच है।

वोट गिनती के लिए कार्यशाला

मतगड़ना के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को इस संबंध में निर्वाचन निरीक्षक अरुण उनकोहले एवं निर्वाचन निर्णय अधिकारी एवं संभागायुक्त डॉ. विजयलक्ष्मी बिदारी की उपस्थिति में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नागपुर कलेक्टर एवं सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, गढ़चिरौली कलेक्टर संजय मीणा, चंद्रपुर कलेक्टर विनय गौड़ा, भंडारा कलेक्टर योगेश कुंभेजकर और वर्ध्या कलेक्टर राहुल करडिले, नागपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा और उपायुक्त और सहायक चुनाव अधिकारी प्रदीप कुलकर्णी सहित वरिष्ठ अधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक, सह- पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

देर रात तक मतगणना चलने की संभावना

इस मतदान प्रक्रिया में मतपत्रों का उपयोग किया जाता है। चुनाव में 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। साथ ही मतगणना वरीयता क्रम के अनुसार चल रही है। चूंकि परिणामों की सभी गणना वरीयता संख्या के कारण प्रथम वरीयता के वोटों पर निर्भर करती है, इसलिए यह अनुमान लगाया जाता है कि वोटों की गिनती की प्रारंभिक प्रक्रिया देर से पूरी होगी और कुल मिलाकर वोटों की गिनती की प्रक्रिया देर रात तक चलती रहेगी।

पिछले चुनाव में गाणार ने जीत की थी हासिल

नागपुर संभाग शिक्षक चुनाव में पिछले दो बार से शिक्षक परिषद के नागो गाणार विधायक बन कर विधान परिषद पहुंच रहे हैं। इस चुनाव में भाजपा अपना प्रत्याशी न उतारकर शिक्षक परिषद को अपना समर्थन देती आ रही  है। हालांकि, इस बार गाणार की राह आसान नहीं है। सत्ता विरोधी लहर और जिस तरह कांग्रेस ने आडबाले को समर्थन दिया है उससे चुनाव थोड़ा रोमांचक हो गया है। एक ओर जहां गाणार के सामने लगातार तीसरी बार विधान परिषद में पहुंचने की चुनौती है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की साख भी दांव पर है।