logo_banner
Breaking
  • ⁕ जय ओबीसी जय संविधान के नारे से गूंजा नागपुर, विजय वडेट्टीवार की अगुवाई में निकला महामोर्चा; दो सितंबर को जारी जीआर को रद्द करने की मांग ⁕
  • ⁕ वाठोड़ा में महिला की रहस्यमयी हत्या, घर में तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट; पुलिस के लिए बनी पहेली ⁕
  • ⁕ WCL खदान में हादसा, क्रेन के नीचे मिला वेकोलि कर्मी का शव; हत्या या आत्महत्या की आशंका ⁕
  • ⁕ Nagpur: सड़क किनारे नाले में मिला युवक का शव, कामठी शहर की घटना ⁕
  • ⁕ Amravati: मेलघाट में मातृ मृत्यु 'ट्रैकिंग' व्यवस्था सिर्फ़ कागज़ों पर... छह महीने में नौ की मौत ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती, अकोला और नागपुर के बाज़ारों में मेलघाट का स्वादिष्ट सीताफल ⁕
  • ⁕ विदर्भ की 71 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों का हुआ बंटवारा, जानिए किस वर्ग के नाम हुआ कौन-सा शहर! ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

Shikshak Election 2023: गुरुवार को होगी मतगणना, 28 टेबलों पर होगी वोटों की गिनती


नागपुर: विधान परिषद के नागपुर संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (Vidhan Parishad Election 2023) के लिए हुए चुनाव की मतगणना (Vote Counting) आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। अजनी के मेडिकल रोड स्थित सामुदायिक भवन में यह मतगणना की जाएगी। कुल 28 टेबलों पर वोटों की गिनती होगी। प्रत्येक टेबल पर 1000 वोट की गिनती होगी।

ज्ञात हो कि, 30 जनवरी को शिक्षक चुनाव के लिए मतदान हुए थे। संभाग के छह जिलों में कुल 124 बूथ बनाए गए थे, जहां कुल शिक्षकों में से 86 प्रतिशत यानी 34 हजार 349 ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विधान परिषद में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया था। चुनाव में भले 22 उम्मीदवार खड़े हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा समर्थित नागो गाणार और महाविकास अघाड़ी समर्थित सुधाकर आडबाले के बीच है।

वोट गिनती के लिए कार्यशाला

मतगड़ना के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को इस संबंध में निर्वाचन निरीक्षक अरुण उनकोहले एवं निर्वाचन निर्णय अधिकारी एवं संभागायुक्त डॉ. विजयलक्ष्मी बिदारी की उपस्थिति में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नागपुर कलेक्टर एवं सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, गढ़चिरौली कलेक्टर संजय मीणा, चंद्रपुर कलेक्टर विनय गौड़ा, भंडारा कलेक्टर योगेश कुंभेजकर और वर्ध्या कलेक्टर राहुल करडिले, नागपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा और उपायुक्त और सहायक चुनाव अधिकारी प्रदीप कुलकर्णी सहित वरिष्ठ अधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक, सह- पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

देर रात तक मतगणना चलने की संभावना

इस मतदान प्रक्रिया में मतपत्रों का उपयोग किया जाता है। चुनाव में 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। साथ ही मतगणना वरीयता क्रम के अनुसार चल रही है। चूंकि परिणामों की सभी गणना वरीयता संख्या के कारण प्रथम वरीयता के वोटों पर निर्भर करती है, इसलिए यह अनुमान लगाया जाता है कि वोटों की गिनती की प्रारंभिक प्रक्रिया देर से पूरी होगी और कुल मिलाकर वोटों की गिनती की प्रक्रिया देर रात तक चलती रहेगी।

पिछले चुनाव में गाणार ने जीत की थी हासिल

नागपुर संभाग शिक्षक चुनाव में पिछले दो बार से शिक्षक परिषद के नागो गाणार विधायक बन कर विधान परिषद पहुंच रहे हैं। इस चुनाव में भाजपा अपना प्रत्याशी न उतारकर शिक्षक परिषद को अपना समर्थन देती आ रही  है। हालांकि, इस बार गाणार की राह आसान नहीं है। सत्ता विरोधी लहर और जिस तरह कांग्रेस ने आडबाले को समर्थन दिया है उससे चुनाव थोड़ा रोमांचक हो गया है। एक ओर जहां गाणार के सामने लगातार तीसरी बार विधान परिषद में पहुंचने की चुनौती है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की साख भी दांव पर है।