शुक्रवार कों मौसम का सबसे ठंडा दिन, पारा 9.9 डिग्री सेल्सियश पर पहुंचा

नागपुर: बीते तीन दिनों से नागपुर में पारा लगातार गिर रहा है. शुक्रवार कों मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए आंकडे बताते है की शुक्रवार का दिन नागपुर में सबसे ठंडा रहा. तापमान 10 डिग्री सेल्सियश से भी नीचे गिरता हुआ 9.9 डिग्री सेल्सियश पर रिकॉर्ड हुआ. शुक्रवार इस सीजन सबसे ठंडा दिन साबित हुआ. मौसम विभाग ने 10,11 औऱ 12 दिसंबर कों नागपुर समेत विदर्भ के कुछ हिस्सों में बारिश की चेतावनी भी जारी की है जिस वजह से तापमान में औऱ अधिक नमी बढ़ने के आसार है. विदर्भ में ठंड के साथ शुष्क हवाएं चल रही है जिससे ठंड के हल्के थपेड़े पड़ने का भी एहसास हो रहा है.विदर्भ में सबसे न्यूनतम तापमान गोंदिया में 8.8 डिग्री सेल्सियश दर्ज हुआ.

admin
News Admin