Nagpur: उमरेड -हिंगणघाट मार्ग पर बाढ़ में बहा ट्रक, बाढ़ में डूबे पुल को पार करने के दौरान हादसा, ट्रक चालक और क्लीनर लापता

नागपुर: रविवार शाम उमरेड हिंगणघाट मार्ग पर चिखलापार परिसर में बाढ़ के बहते पानी में डूबे पुल को पार करने के प्रयास में एक ट्रक चालक और उसका क्लीनर तेज पानी के बहाव में बह गए। हालांकि,रविवार देर रात तक जांच के बाद भी जब उनके शव नहीं मिले तब सोमवार दोबारा उनके शवों की तलाश शुरू की गई है। बता दे कि शनिवार सुबह से ही तहसील के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते सभी नदियां नाले उफान पर हैं।
हिंगणघाट मार्ग के चिखलापार स्थित पुल पर भी पांच से 6 फीट तक पानी बह रहा था। इसी बीच यातायात भी ठप हो गया था। इसी बीच उमरेड से हिंगनघाट की ओर जाने वाले सड़क पर चालक ने पुल पार करने की कोशिश की। पुल पर बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा था, और राजस्व विभाग के कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद भी थे। उन्होंने चालक को पुल पर ट्रक ले जाने से रोका भी था। बावजूद इसके ट्रक चालक जबरदस्ती पुल पर से अपना ट्रक ले जाने लगा। देखते ही देखते पलक झपकते ही पूरा का पूरा ट्रक तेज पानी के बहाव में तिनके की तरह बह गया। उसमें मौजूद ड्राइवर और क्लीनर भी पानी में डूब कर गायब हो गए।
हालांकि किनारे पर खड़े लोगों से इन दोनों ने डूबते ट्रक से ही आवाज लगाते रहे मदद की गुहार लगाते रहे आवाज देते रहे, हालांकि को लोग जब तक मदद के लिए वह तक जा पाते पानी के तेज बहाव में ये दोनों गायब हो गए। सोमवार को पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन इन दोनों के शवों को ढूंढने का प्रयास कर रहा है।

admin
News Admin