यूसी नाथा होंगे एनवीसीसी के प्रशासक, कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने आश्विन मेहड़िया पर लगाया प्रतिबंध

नागपुर: कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने बड़ा निर्णय देते हुए यूसी नाथा को नाग चेंबर ऑफ़ कॉमर्स का प्रशासक बनाया है। इसी के साथ ट्रिब्यूनल ने अश्विन मेहडिया के नेतृत्व वाले एनवीसीसी की मौजूदा कार्यकारिणी को रद्द कर दिया है। इसी के साथ मोहाड़िया को दिन-प्रतिदिन काम में दखल देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
जांच कर रिपोर्ट जमा करने को कहा
ट्रिब्यूनल ने प्रशासक को आज तक एनवीसीसी के अंदर जितने भी समझते, निर्णय की जांच करने के साथ विशेष ऑडिट/ट्रांजैक्शन ऑडिट/फॉरेंसिक ऑडिट करने ा और उसकी रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है।

admin
News Admin