Umred Factory Blast: कंपनी की लापरवाही ने लिली पांच जान, श्रमिकों के आंदोलन को किया था दरकिनार

नागपुर: नागपुर जिले के उमरेड एमआईडीसी (Umred MIDC) स्थित एमएमपी एल्युमिनियम फॉयल एंड पाउडर कंपनी (MMP Aluminum Foil & Powder) में हुए ब्लास्ट में पांच श्रमिकों की मौत हो गई, वहीं 11 लोग गंभीर हैं, जिनका इलाज नागपुर के मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है। जिनमें से भी तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे और उसमें श्रमिकों की मौत के लिए कंपनी को जिम्मेदार माना जा रहा है। श्रमिकों द्वारा काम के दौरान सुरक्षा इंतजाम किये जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। वहीं दो महीने पहले इसको लेकर श्रमिकों द्वारा हड़ताल भी की थी, लेकिन कंपनी प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। कंपनी संचालको द्वारा दिखाई गई लापरवाही से आज पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।
तीन की स्पॉट और दो की इलाज के दौरान हुई मौत
शाम साढ़े छह बजे के दौरान कारखाने में ब्लास्ट हो गया। जिस समय ब्लास्ट हुआ उस दौरान वहां 150 लोग काम कर रहे थे। ब्लास्ट इतना भीषण था कि, पूरी छत निचे गिर गई। इस हादसे में 20 से ज्यादा श्रमिक चपेट में आ गए। जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो ने इलाज के दौरान दम रोड दिया। घटना के बाद सभी घायल शार्मिको को इलाज के लिए नागपुर शहर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की बात कही जारही है।
अभी भी धधक रही आग
शाम साढ़े छह बजे ब्लास्ट हुआ था उसके बाद से अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना हुए 18 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। कारखाने में अभी भी आग धधक रही है। अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां अभी भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। एलुमिनियम पाउडर के कारण आग को बुझाया नहीं जा पा रहा है।

admin
News Admin