Yavatmal: पत्नी से अवैध संबंध में उपसरपंच को जख़्मी करने वाला आरोपी नागपुर से गिरफ़्तार

नागपुर: पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक के चलते एक आरोपी ने उपसरपंच पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया था. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे नागपुर की इमामवाडा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
दरअसल यवतमाल जिले में पुलिस स्टेशन बाबुलगाव थाने के तहत आने वाले पाहूर( दभा गांव) के उपसरपंच प्रकाश गुल्हाने पर इसी गांव में रहने वाले संदीप पुरम नामक 45 वर्षीय आरोपी ने हत्या के ईरादे से कुल्हाड़ी वार किया था. संदीप को शक था की उपसरपंच प्रकाश का उसकी पत्नी से साथ अवैध संबंध है.इस घटना के बाद आरोपी फ़रार हो गया था.
नागपुर शहर की इमामवाड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली की इसी मामले का आरोपी थाने के हद में आने वाले चंदननगर इलाके में छुपकर बैठा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया।

admin
News Admin