Akola: राहुल नार्वेकर का हो नार्को टेस्ट, विधायक नितिन देशमुख ने की मांग
 
                            अकोला: विधायकों के अयोग्यता मामले विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपना फैसला सुनाते हुए एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना बताते हुए उद्धव गुट की याचिका कर दी। वहीं इसको लेकर उद्धव ठाकरे समर्थक विधायक नितिन देशमुख ने नार्वेकर पर हमला बोला है। देशमुख ने विधानसभा अध्यक्ष का नार्कोटेस्ट कराने की बात करते हुए कहा कि, "इससे सत्ता पक्ष की तमाम साजिशो का खुलासा होगा।"
देशमुख ने कहा, "सभी को पहले ही अंदाजा हो गया था कि नतीजा क्या होगा।' इसलिए राहुल नार्वेकर के नतीजे से किसी को झटका नहीं लगा। अगर उनका नार्को टेस्ट कराया जाए तो सारी साजिशें सामने आ जाएंगी। ये सारी साजिशें शुरू से ही रची गई थीं। राहुल नार्वेकर के फैसले को एक उदाहरण के तौर पर लिया जाना चाहिए।" 
नार्वेकर ने तंज कस्ते हुए कहा कि, "उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बना दीजिए। नार्वेकर देश के लिए अच्छे परिणाम देंगे। केंद्र सरकार को कानून में बदलाव कर नॉर्वेजियन को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाना चाहिए।"
                                             
                 
         
 
 
 
 
     
             
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                
admin
News Admin