भाजपा ने अनिल अंटोनी को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बोले- मुझमें विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने होनी टीम की घोषणा कर दी है। नड्डा ने शनिवार को अपनी टीम के नामों का ऐलान किया। नड्डा ने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके अंटोनी के बेटे अनिल एंटोनी (Anil Antoney) को राष्ट्रीय सचिव बनाया है। पार्टी के इस निर्णय पर अनिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और जेपी नड्डा को धन्यवाद किया है।
समाचार एजेंसी से बात करते हुए अंटोनी ने कहा, “पार्टी नेतृत्व ने मुझमें विश्वास दिखाया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने भाजपा में शामिल होने के बाद मेरा मार्गदर्शन किया।”
#WATCH | Delhi: On being appointed BJP's National Secretary, Anil Antony says, "I am very honoured and humbled by the confidence and the support shown by the leadership in me. I want to thank PM Modi and other senior leaders of the party...Everybody who has guided and supported… pic.twitter.com/lNWX09FExc
— ANI (@ANI) July 29, 2023

admin
News Admin