logo_banner
Breaking
  • ⁕ नागपुर शहर में सुबह से हो रही जोरदार बारिश, जमकर गरज रहे बादल, छाए घनघोर काले बादल ⁕
  • ⁕ मानसून के दौरान चिखलदरा में टूटा पर्यटकों का रिकॉर्ड, चार महीने में पहुंचे ढाई लाख पर्यटक, नगर परिषद को हुई 56 लाख की आया ⁕
  • ⁕ मनकापुर फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा, स्कुल वैन और बस में आमने-सामने जोरदार टक्कर; हादसे में आठ बच्चे घायल, एक की हालत गभीर ⁕
  • ⁕ Akola: चलती कार में लगी आग, कोई हताहत नहीं ⁕
  • ⁕ Akola: पातुर से अगिखेड़ खानापुर मार्ग की हालत ख़राब, नागरिकों ने किया रास्ता रोको आंदोलन ⁕
  • ⁕ एक हफ्ते बाद नागपुर में बरसे बादल, नागरिकों को मिली उमस से राहत ⁕
  • ⁕ Amravati: गणेशोत्सव मंडलों के बीच विवाद में चाकूबाजी; एक घायल, आरोपी फरार ⁕
  • ⁕ मेलघाट में बारू बांध टूटा; सड़क पर पानी बहने से यातायात बाधित ⁕
  • ⁕ अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश ⁕
  • ⁕ पूर्व विदर्भ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; प्रशासन ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील ⁕
Nagpur

उपराजधानी की ट्रैफिक समस्या सुलझाने बनेगे आठ नए RUB और ROB, 2025 सिटी मोबिलिटी प्लान बनाने की हुई शुरुआत


नागपुर: उपराजधानी नागपुर जिस तरह बढ़ा रहा, उससे दोगनी गति से शहर का ट्रैफिक भी बढ़ रहा है। जिसके कारण शहर की यातायात व्यवस्था पर गहरा असर दिखाई दे रहा है। शहर के प्रमुख हिस्सों में वाहनों की लंबी कतारें और जाम दिखाई देता है। जिसके नागरिकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर की तारीफ समस्या को सुलझाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कदम उठाये जा रहे हैं। इस बीच एक बड़ी अहम् जानकारी सामने आई है। इसके तहत शहर के आठ बेहद व्यवस्था हिस्सों में नए अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज का निर्णय किया जाएगा। जिससे उन क्षेत्रों में लगने वाले जाम से नागरिकों को मुक्ति मिल सकें। 

प्रशासन ने 2025 सिटी मोबिलिटी प्लान बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर टीम का गठन भी कर दिया गया है। टीम में नागपुर शहर की बढ़ती जनसँख्या और भविष्य को देखते हुए अपनी रिपोर्ट बनाना शुरू कर दिया है। शुरूआती रिपोर्ट में टीम ने शहर के ट्रैफिक पर दिया और शहर के उन हिस्सों में जहां सबसे ज्यादा जाम लगता है। उसे समाप्त करने या कम करने के लिए अपने सुझाव दिए। अपने सुझाव में टीम ने उन क्षेत्रों में नए अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज बनाने का सुझाव दियाहै। इन  निर्माण में 510 करोड़ की लागत आने का अनुमान जताया है। 

तीन चरणों में लागू की जाएगी रिपोर्ट

सीएमपी टीम ने सबसे ज्यादा फोकस शहर के ट्रैफिक पर दिया है। वर्तमान में शहर की ट्राफीक व्यवस्था चरमारती जा रही है। वहीं भविष्य में यह और ख़राब हो सकती है। टीम द्वारा की गई रिपोट को तीन चरणों में लागू करने की जानकारी मिली है। पहले चरण में 90 करोड़ की लागत से दो फ्लाईओवर बनाने का सुझाव दिया गया है। वहीं दूसरे चरण में दो आरओबी और आरयूबी के निर्माण की बात कही गई है, जिसमें अनुमानित खर्च 100 करोड़ होगा। इसी के साथ तीसरे चरण में बचे हुए कामों को किया जाएगा।

इन क्षेत्रों में बनाए जाएंगे आरयूबी और आरओबी

टीम ने जिन क्षेत्रों में नए आरयूबी और आरओबी बनाने का सुझाव दिया है उसमें आरबीआई चौक, अजनी चौक, कोराडी नाका, न्यू काटोल नाका, कामठी, मेडिकल चौक, मानेवाड़ा और तथागत चौक शामिल है।  टीम की रिपोर्ट के अनुसार, इन क्षेत्रों में ट्रैफिक दिन ब दिन ख़राब होती जा रही है। ट्रैफिक और जाम से नागरिक पूरी तरह ऊब चूजे हैं।