"रमजान में गरीबों को नहीं बल्कि मुजाहिद्दीनों को दें पैसा", नागपुर हिंसा में गिरफ्तार हामिद इंजीनयर को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

नागपुर: नागपुर हिंसा (Nagpur Violence) मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (Minority Democratic Party) के कार्यकारी अध्यक्ष हामिद इंजीनियर (Hamid Engineer) को पुलिस ने हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है। हामिद इंजीनियर पर नागपुर में हिंसा की साजिश रचने का आरोप लगा है। इसके साथ ही यूट्यूबर मोहम्मद शहजाद खान (Mohd Shahzad Khan) को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर हथकड़ी लगा दी है। हामिद इंजीनियर को औरंगजेब का समर्थक माना जाता है। जाँच में हामिद को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जिसके तहत आरोपी आतंकवाद को बढ़वा देने और मुजाहिद्दीनों यानी आतंकवादियों को पैसे देकर मजबूत करने के काम ले लगा हुआ था।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस जाँच में पता चला है कि, आरोपी हामिद इंजीयर ने हिंसा के पहले सोशल मीडिया पर लगातर आतंकवाद और आतंकवादियों को समर्थन में मुहीम चला रहा था। रमजान के महीने में वह लगातार कई ऐसे पोस्ट और स्टैट्स रखता था, जिसमे वह आतंकवाद और हिंसा के लिए लोगों को उकसाता था और आतंकवादियों को लिए पैसे देकर समर्थन करने की बात कहता था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिंसा के पहले आरोपी ने अपने सोशल मीडिया पर एक सन्देश को वायरल किया था। जिसमें उसने मुस्लिम समाज से रमजान के महीने में गरीबों को पैसे देने के बजाय मुजाहिद्दीनों यानी आतंकवादियों को पैसे देकर मजबूत करने का आवाहन किया था। हिंसा के बाद से पुलिस लगातार मामले की जाँच कर रही है और आतंकवादी एंगल को लेकर भी जांच कर रही है।

admin
News Admin