"आरोप के बजाय देशमुख को खुद का नार्को टेस्ट कराने की मांग करनी चाहिए", बावनकुले बोले- उद्धव को नागपुर के पागल खाने में भर्ती करने का आया समय

नागपुर: अनिल देशमुख के लगाए आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पलटवार किया है। बावनकुले ने कहा कि, "देवेंद्र फडणवीस पर आरोप करने से पहले देशमुख खुद पर लगे आरोपों पर नार्को टेस्ट करने की मांग करनी चाहिए। लेकिन ऐसा करने के बजाय आरोप कर रहे हैं। बावनकुले ने आगे कहा, सार्वजनिक जीवन में परीक्षा देनी पड़ती है, अगर वह दोषी नहीं है तो खुद सामने आकर उन्हें जाँच से मांग करनी चाहिए। वहीं नाना पटोले के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि, "वह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। अगर उनकी सरकार आई तो वह महायुति की सभी योजनाओं को बंद कर देगी।"

admin
News Admin