नतीजों के बाद कई विधायक कर रहे फ़ोन, अनिल देशमुख बोले- जिन्होंने पवार को छोड़ा उन्हें नहीं लेंगे वापस

नागपुर: लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद अजित पवार गुट के कई विधायकों के शरद पवार गुट में जाने को लेकर चर्चा तेज है। मीडिया के अनुसार कई विधायकों ने एनसीपी-सपा नेताओं से बात भी की है। वहीं इसको लेकर पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "कठिन समय में जिन्होंने शरद पवार का साथ छोड़ दिया है, उन्हें कभी वापस नहीं लेंगे। शनिवार को देशमुख ने नागपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात की जहां यह बड़ा दावा किया।

admin
News Admin