उद्धव गुट के कई विधायक मेरे संपर्क में, सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार का बड़ा बयान

नागपुर: राज्य विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा था, गठबंधन 288 में से मात्र 46 सीट ही जीत पाया। चुनाव में मिली हार का सबसे ज्यादा नुकसान उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना का होते दिखा रहा है। पार्टी चुनाव की हार से उबरी नहीं कि, नेताओं ने बगावती रुख अपनाते हुए पार्टी को छोड़ना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों में कई नेताओं ने मशाल छोड़ वापस धनुष्यबाण थाम लिया है। जिसमें राजन सालवी जैसे नेता शामिल है। इसी बीच राज्य के सांस्कृतिक मंत्री और भाजपा नेता आशीष शेलार ने बड़ा बयान दिया है। शेलार ने कहा कि, "उद्धव गुट के कई नेता और विधायक उनके सम्पर्क में बने हुए हैं।"

admin
News Admin