सांसद श्यामकुमार बर्वे का बिना नाम लिए राज्यमंत्री जायसवाल का बड़ा आरोप, कहा-उम्मीदवारों को दी जा रही धमकी और लालच
नागपुर: रामटेक सांसद श्यामकुमार बर्वे के द्वारा पत्रकार परिषद के माध्यम से राज्यमंत्री एड आशिष जायसवाल का बिना नाम लिए उम्मीदवारों को धमकाने एवं लालच देने का आरोप लगाया है।
कन्हान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा राज्यमंत्री एड आशिष जायसवाल की उपस्थिति मे शिंदेसेना मे प्रवेश लेने के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए राजेश यादव के भतीजे पूर्व नगरसेवक विनय यादव को कन्हान कांग्रेस कमेंटी का अध्यक्ष नियुक्ति करने के साथ ही प्रभाग क्रमांक 5 से अपना समर्थन जाहिर कर दिया।
जिसके कारण कन्हान नप चुनाव मे राजनितिक तनाव बढने लगा है। पत्रकार परिषद मे सांसद बर्वे सहित पूर्व वित्तमंत्री राजेंद्र मुलक, पूर्व मंत्री सुनील केदार, पूर्व जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे सहित जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अश्वनी बैस तथा उपाध्यक्ष नरेश बर्वे उपस्थित थे।
admin
News Admin