मनपा आयुक्त ने अतिरिक्त आयुक्तों के अधिकारों में की बढ़ोतरी, अब 25 लाख के कामों पर खुद ले सकेंगे निर्णय

नागपुर: किसी समय अधिकारियो की कमी से जूझने वाली नागपुर महानगर पालिका में अब क्लास वन कैडर के अधिकारियो की उपयुक्त संख्या है. स्थिति ये है की नागपुर महानगर पालिका में पहली बार तीन आईएएस कैडर के अधिकारी प्रमुख जिम्मेदारी संभाल रहे है. हालही में मनपा ज्वाइन करने वाली दो अतिरिक्त आयुक्तों को न केवल विभागों का आवंटन हो चुका है बल्कि मनपा आयुक्त ने इनके अधिकारों में भी बढ़ोतरी की है. मनपा आयुक्त ने जो अधिकार अतिरिक्त आयुक्तों को सौंपे है उसमे न केवल आयुक्त के काम का बोझ कम होगा बल्कि काम में भी तेजी आयेगी।
मनपा में बतौर अतिरिक्त आयुक्त ज्वाइन करने वाली वसुमना पंत और वैष्णवी बी को विभागों का आवंटन हो गया है. नागपुर महानगर पालिका में फ़िलहाल तीन अतिरिक्त आयुक्त है. जिन्हे आयुक्त ने विभागों का आवंटन कर दिया है. मनपा से जुड़े कई महत्वपूर्ण विभाग मनपा आयुक्त के पास है लेकिन अपने अधिकार क्षेत्र से ही काम का बोझ कम करने आयुक्त ने दोनों महिला आईएएस अधिकारियो को अधिक अधिकार दिया है.
- डीपीडीसी
- पीडब्लूडी
- पीएचइ
ये विभाग मनपा आयुक्त के पास है लेकिन आयुक्त ने इन विभागों से सम्बंधित 25 लाख रूपए तक के कामो को प्रशासकीय मान्यता देने और टेंडर का अधिकार वसुमना पंत और वैष्णवी बी को दिए है.इससे पहले अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी संभालने वाली आंचल गोयल के पास इन विभागों के 10 लाख रूपए के कामों तक का ही निर्णय के का अधिकार था लेकिन अब ये अधिकार 25 लाख रूपए तक के कामो को लेकर दे दिया गया है.. आयुक्त के इस निर्णय की वजह से न केवल आयुक्त के काम का बोझ कम होगा बल्कि प्रशासन के काम में भी गति आयेगी।

admin
News Admin