Nagpur Violence: दूसरे दंगाई के घर पर भी चला हथौड़ा, मनपा ने अतिक्रमण को किया साफ़

नागपुर: नागपुर हिंसा (Nagpur Violence) में शामिल दंगाइयों की संपत्ति को जमीदोज करने का काम देवेंद्र फडणवीस सरकार (Devendra Fadnavis) द्वारा किया जा रहा है। नागपुर हिंसा के मास्टर माइंड फहीम खान (Fahim Khan) के बाद दूसरे दंगाई मोहम्मद यूसुफ शेख (Mohammad Yusuf Sheikh) के घर पर भी नागपुर महानगर पालिका (Nagpur Municipal Corporation) का हथौड़ा चला है। मनपा के अतिक्रमण विभाग ने आरोपी के महल स्थित आवास पर अवैध तरीके से कब्ज़ा कर बनाये गए निर्माण को तोड़ दिया।
दो मंजिला घर को किया जमीन दोज
सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब नागपुर महानगर पालिका के अधिकारी अपने लाव लशकर के साथ यशोधरा नगर के संजय बाग़ कॉलोनी स्थित आरोपी फहीम खान के घर पहुंचे। कार्रवाई का विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भी इस कार्रवाई के दौरान तैनात किया गया। सबसे पहले बिजली विभाग द्वारा आरोपी के घर में बिजली सप्लाई रोकी गई। इसके बाद बुलडोजर के माध्यम से आरोपी के दो मंजिला घर को तोड़ने का काम शुरू हुआ। करीब एक घंटे तक मनपा का बुलडोजर आरोपी के घर पर चलता रहा।
बुलडोजर की कार्रवाई की कही थी बात
नागपुर हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की थी। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने दंगाइयों से ही नुकसान की भरपाई का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया था कि, नागपुर में हिंसा करने वाले और इसमें शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जायेगा और ऐसी कार्रवाई की जाएगी की वह भविष्य के लिए एक मिसाल बनेगी। यही नहीं उन्होंने जरुरत पड़ने पर बुलडोजर चलाने की बात भी कही थी।

admin
News Admin