श्याम मानव के आरोप पर मुनगंटीवार बोले- इतने साल तक कहां सोए थे? राजनीति में गिरते स्तर पर कानून बनाने की मांग

नागपुर: मैंने पहले ही मांग की है कि, अगर किसी ने कोई दावा या आरोप किया तो उससे सबसे पहले साबुत माँगना चाहिए। इतने सालों बाद नेताओं की नींद कैसे खुलती है? अगर श्याम मानव (Shyam Manav) के पास कोई साबुत हैं तो उन्हें वह देना चाहिए। इसी के साथ ऐसे लोगों का नार्को टेस्ट करना चाहिए। शुक्रवार को मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) नागपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बोलते हुए यह बात कही। इसी के साथ उन्होंने राज्य में गिरते राजनीतिक स्तर और बयानबाजी के खिलाफ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से कानून में बदलाव करने की मांग भी की।
फडणवीस ने कहा कि, "कुछ दिनों पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि, हेमंत करकरे की मौत वह कसाब की गोली ने नहीं हुई है। आखिर महाविकास अघाड़ी के नेताओं की नींद इतने साल बाद क्यों खुलती है। मेरी स्पष्ट मांग है कि, ऐसे

admin
News Admin