"चोर रात के अँधेरे में ही आते है", नवनीत राणा के भाजपा में शामिल होने पर बोले आनंदराव अडसुल
नागपुर: निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) के आधी रात में भाजपा (BJP) में शामिल होने पर शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल (Anandrao Adsul) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अडुसल ने कहा, "चोर रात के अन्धेरे में आते हैं और जल्दबाजी में ही आतें हैं।" अडसुल गुरुवार को नागपुर पहुंचे थे, जहां डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही।
अमरावती लोकसभा सीट से चुनाव
admin
News Admin