logo_banner
Breaking
  • ⁕ 2 दिसंबर को होगी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग, 3 दिसंबर को मतगणना, राज्य चुनाव आयोग ने की घोषणा ⁕
  • ⁕ गरीब बिजली उपभोक्ताओं को 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, राज्य सरकार की स्मार्ट योजना के लिए महावितरण की पहल ⁕
  • ⁕ उद्धव ठाकरे और चंद्रशेखर बावनकुले में जुबानी जंग; भाजपा नेता का सवाल, कहा - ठाकरे को सिर्फ हिंदू ही क्यों नजर आते हैं दोहरे मतदाता ⁕
  • ⁕ ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 8 लाख की ठगी, साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज ⁕
  • ⁕ Amravati: दरियापुर-मुर्तिजापुर मार्ग पर भीषण दुर्घटना, तेज गति से आ रही कार की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत ⁕
  • ⁕ Kamptee: रनाला के शहीद नगर में दो माह के भीतर एक ही घर में दूसरी चोरी, चोर नकदी व चांदी के जेवरात लेकर फरार ⁕
  • ⁕ Yavatmal: भाई ने की शराबी भाई की हत्या, भतीजा भी हुआ गिरफ्तार, पैनगंगा नदी के किनारे मिला था शव ⁕
  • ⁕ जिला कलेक्टरों को जिला व्यापार में सुधार के लिए दिए जाएंगे अतिरिक्त अधिकार ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती जिले में नौ महीनों में 60 नाबालिग कुंवारी माताओं की डिलीवरी ⁕
  • ⁕ विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया ⁕
Nagpur

वडेट्टीवार ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- सुरक्षा विशेषज्ञों का रिफ्रेंस लेकर कही बात; मुख्यमंत्री फडणवीस पर कसा तंज


नागपुर: ऑपरेशन सिंदूर (Opreshan Sindoor) को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस (Congress) नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) देश सहित पाकिस्तान (Pakistan) में वायरल है। पाकिस्तान के समाचार चैनल वडेट्टीवार के बयान को भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा बनाने में इस्तेमाल कर रहे है। वहीं देश में भाजपा लगातार कांग्रेस पर दुश्मन की भाषा बोलने का आरोप लगा रही है। यही नहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने बयान पर कांग्रेस नेता को मुर्ख तक बता दिया। गुरुवार को वडेट्टीवार ने अपने बयान पर सफाई दी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि, "कल जो मैंने बयान दिया वह मेरे नहीं बल्कि सुरक्षा विशेषज्ञ की बातों को रिफ्रेंस लेकर कही थी। हालांकि, सभी ने मेरे नाम लेकर ही खबर चलाई गई।"

क्या कहा था वडेट्टीवार ने? 
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए वडेट्टीवार से मल्लिकार्जुन खरगे सहित राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और विदेशमंत्री एस जयशंकर पर लगाए आरोप पर सवाल किया। जिसपर जवाब देते हुए वडेट्टीवार ने कहा था कि, "पाकिस्तान ने 5,000 चीनी निर्मित ड्रोन दागे, जिनमें से हर की कीमत 15,000 रुपये हो सकती है, लेकिन हमने उन 15,000 रुपये प्रति ड्रोन को नष्ट करने के लिए 15 लाख रुपये की मिसाइलें दागीं. उन्होंने कहा कि सरकार को इन कारकों और नुकसानों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।" इसी के साथ यह भी कहा था कि, "संघर्ष में देश को हुए नुकसान और सैनिकों के हताहत होने के बारे में सरकार से सवाल पूछना गलत नहीं है।"

मुझे मूर्खो को जवाब नहीं देना 
वडेट्टीवार के बयान को मुख्यमंत्री फडणवीस ने मुर्ख का सवाल बता दिया था। मुख्यमंत्री ने पत्रकरों से बात करते हुए कहा कि, "मूर्खो को जवाब नहीं दिया जाता है।" मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "जिन्हें फाइटर ड्रोन और कृषि ड्रोन एक लगता है उन मूर्खो को क्या जवाब देना।"

वडेट्टीवार ने अब अपने बयान पर दी सफाई
वडेट्टीवार का यह बयान सामने आते ही वायरल हो गया। पाकिस्तान में कांग्रेस नेता के बयान को प्रोपेगेंडा फ़ैलाने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दी। वहीं भाजपा भी कांग्रेस और वडेट्टीवार पर हमलावर हो गई। बयान पर बवाल बढ़ते देखते वडेट्टीवार ने बयान पर सफाई दी। नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि, "कल जो मैंने कहा वो मेरा अपना बयान नहीं था, वो एक एक्सपर्ट का बयान था, उन्होंने उसके संदर्भ में बात कही थी, लेकिन सारे चैनल वाले मेरे नाम से चलाते हैं, मैंने उसी संदर्भ में बात कही थी। सुरक्षा विशेषज्ञों ने जो भूमिका ली थी उसे केवल मैंने दोहराया।"

वहीं मुख्यमंत्री फडणवीस के दिए बयान पर कांग्रेस नेता ने तंज कसा। वडेट्टीवार ने कहा, "बार-बार पूछना ठीक नहीं है, अगर हम कुछ कहेंगे तो हमें देशद्रोही माना जाएगा। वो चार आतंकवादी कहां गए, हम सरकार से नहीं पूछ सकते। मौजूदा सरकार संविधान और न्यायपालिका से बड़ी हो गई है, उनसे पूछना देशद्रोह होगा।"