मिहान इंडिया के बाद महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के उपध्यक्ष बने डॉ. बिपिन इटनकर

नागपुर: नागपुर जिलाधिकारी डॉ. बिपिन इटनकर को महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वर्तमान वीसीएमडी स्वाति पांडे छुट्टी के छुट्टी पर जाने के कारण इटनकर को यह प्रभार दिया गया है। ज्ञात हो कि, कुछ दिन पहले ही डॉ. इटनकर को मिहान इंडिया का अध्यक्ष बनाया गया था।
राज्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में सरकार का गठन होने के बाद लगातार प्रशानिक फेरबदल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का सबसे ज्यादा ध्यान अपने गुह जिले नागपुर पर है। उपराजधानी के विकास से जुड़े तमाम परियोजनाओं पर मुख्यमंत्री लगातार ध्यान लगाए हुए हैं। इसी के मद्देनजर पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने नागपुर कलेक्टर डॉ. बिपिन इटनकर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के उपाध्यक्ष पद अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वर्तमान उपाध्यक्ष स्वाति पांडे के छुट्टी पर जाने के कारण सरकार ने इटनकर को यह प्रभार दिया है।
ज्ञात जो कि, कुछ दिनों पहले सरकार ने इटनकर को मिहान इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया था। वहीं अगले आदेश तक महाराष्ट्र में एयरपोर्ट से जुड़े तमाम निर्णय लेना का अधिकार होगा।

admin
News Admin