Akola Lok Sabha Election: पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हुए अधिकारी, 2056 बूथों पर होगा मतदान
 
                            अकोला: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग अधिकारी अपने गंतव्य के लिए निकल गए हैं। गुरुवार को जिला अधिकारी कार्यालय में चुनाव के लिए नियुक्त टीमों को वोटिंग मशीन और वीवीपैट दिए गए। इसके बाद सभी अपने मतदान केन्द्रो की तरफ रवाना हो गए।
अकोला लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्र अकोट, बालापुर, अकोला पूर्व, अकोला पश्चिम, मुर्तिजापुर, रिसोड़  अकोला में मतदान सामग्री वितरण हुआ। अकोला लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 75 हजार 637 मतदाता हैं। जिसमें 9 लाख 70 हजार 663 पुरुष और 9 लाख 4 हजार 924 महिला मतदाता है। 50 अन्य, 18 से 19 आयु वर्ग के 25 हजार 963 मतदाता हैं, जिनमें 15 हजार 623 पुरुष एवं 10 हजार 339 महिला एवं 1 अन्य मतदाता होंगे। 
अकोला जिले में 882 स्थानों पर स्थित 1 हजार 719 मतदान केंद्रों के लिए 5 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी, बीएसएफ,आरपीएफ, सीआईएसएफ केरल फोर्स' के जवान भी तैनात होंगे। राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय सीमाओं के अंतर्गत 17 निश्चित सर्वेक्षण दल, 24 अस्थायी सर्वेक्षण दल एवं दो त्वरित कार्रवाई दल भी कार्य करेंगे।
अकोला में करीब 2 हजार 56 मतदान केंद्रों पर कल मतदान प्रक्रिया होगी। अकोला में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। जिसमे बीजेपी
उम्मीदवार अनुप धोत्रे और कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अभय पाटिल, वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर भी मैदान में हैं। 
                                             
                 
         
 
 
 
 
     
             
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                
admin
News Admin