अंबानी का घर भी अवैध, उन पर कब होगी कार्रवाई; कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने नागपुर बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल

नागपुर: नागपुर हिंसा (Nagpur Violence) के आरोपियों पर नागपुर महानगर पालिका (NMC) ने बुलडोजर की कार्रवाई की है। हालांकि, इस कार्रवाई पर बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने बदले की भावना बताते हुए रोक लगा दी है। वहीं अब कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने भी सवाल उठाये हैं। दलवई ने कहा कि, "जिस तरह की कार्रवाई की गए है, वह अनुचित है। अडानी का घर भी अवैध जमीनों पर हैं, लेकिन उस पर कब कार्रवाई होगी, ऐसा सवाल भी पूछा?
दलवई हिंसा के बाद नागपुर दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की। हिंसा के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में दलवई ने कहा, "सरकार केवल एक जगह क्यों करवाई कर रही है। मुंबई में अंबानी का घर जिस जगह बना है वह वक्फ की है। अडानी मुंबई में क्या कर रहा है। उनपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।" कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "अंबानी का घर वक्फ की जमीन पर है। सरकार को भू-संरचना करवाना चाहिए की जमीन वक्फ की है या नहीं?
संभाजी महाराज पर दिए अपने बयान पर कमाया
छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या को लेकर दिए अपने बयान पर दलवई कायम है। उन्होंने कहा कि, "जो कहा है वह मेरा नहीं बल्कि इतिहासकारो द्वारा कहा गया है।" कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, "प्रोफ़ेसर श्रीमंत कोकाटे ने अपनी किताब 'छत्रपति शिवाजी महाराज का असली दुश्मन कौन?' में लिखा है। इंद्रजीत सावंत का क्या कहना है वह भी देखिये।" कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं कोई इतिहासकार नहीं हूँ, अगर मेरा गलत हुआ तो मैं उसे वापस ले लूंगा।"

admin
News Admin