अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा हुआ स्थगित, निजी कारणों का दिया हवाला
अकोला: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का महाराष्ट्र दौरा (Maharashtra Visit) स्थगित हो गया है। जिसके तहत 15 फ़रवरी को शाह अकोला नहीं आएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निजी कारणों से शाह का दौरा स्थगित हुआ है। हालांकि, अभी तक दौरे के नई तारीख अभी सामने नहीं आई है।
ज्ञात हो कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 फ़रवरी को विदर्भ के दौरे पर आने वाले थे। जहां वह आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम विदर्भ की संगठन बैठक करने वाले थे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं की एक सभा को भी संबोधित करने वाले थे। हालांकि, अब उनका डरा समाप्त हो गया है।
admin
News Admin