Akola: अमोल मिटकरी ने उद्धव ठाकरे को दिया सुझाव, कहा - बारामती जाकर सीखें कैसे होती है कपास की खेती
अकोला: शिवसेना की दशहरा सभा में उद्धव ठाकरे ने अजित पवार की आलोचना की. ठाकरे ने कहा कि अमित शाहजी आपकी बीजेपी की सूंड में दाढ़ी वाला गिद्ध और आपके दातों में गुलाबी कीड़ा लगा है, उसे देखें। इस पर विधायक अमोल मिटकरी ने उद्धव ठाकरे को जवाब दिया है.
मिटकरी ने कहा, “उद्धव ठाकरे को यह नहीं पता कि कपास की खेती कैसे होती है, बॉलवर्म कब आता है. उन्हें बारामती जाकर अजित पवार के पास बैठना चाहिए और इस विषय में ज्ञान लेना चाहिए.”
वहीं, मिटकरी ने अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की फायरिंग में मौत पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सिद्दीकी का जाना पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. मिटकरी ने कहा कि यह बहुत बड़ी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.
admin
News Admin