रोहित पवार के आरोप पर अमोल मिटकरी का प्रत्यारोप, कहा - बदनाम करने की कर रहे साजिश
अकोला: बारामती लोकसभा चुनाव एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. शरद पवार गुट के उम्मीदवार रोहित पवार ने सुनेत्रा पवार की रैली में पैसे देकर लोगों को बुलाने की बात सोशल मीडिया पोस्ट की है. इसके साथ यह भी आरोप लगाया है कि इन लोगों को भूखा भी रखा गया था. इस पर विधायक अमोल मिटकरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मिटकरी ने इस आरोप को ख़ारिज करते हुए कहा कि यह बेकार और बचकानी बात है. अमोल मिटकारी ने कहा है कि तुतारी की हार नजर आने पर रोहित पवार बचकानी हरकत कर रहे हैं.
मिटकरी ने आरोप लगाते हुए कहा, “रोहित पवार खुद पैसे देकर लोगों को लेकर आये. इस तरह का वीडियो बनाकर रोहित अजित पवार गुट को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.”
admin
News Admin