Amravati: सौरभ कटियार का हुआ तबादला, आशीष येरेकर अब होंगे जिले के नए जिलाधिकारी
अमरवती: राज्य शासन ने बुधवार 21 मई को जिला कलेक्टर सौरभ कटियार का तबादला कर दिया। उनके स्थान पर अहिल्यानगर जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष येरेकर को नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है। कटियार मुंबई उपनगरीय के जिला कलेक्टर का पदभार संभालेंगे।
शहर में एक सप्ताह के भीतर दो प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इससे पहले अमरावती के पुलिस कमिश्नर नवीन चंद्र रेड्डी का तबादला नागपुर कर दिया गया है। नये जिला कलेक्टर आशीष येरेकर 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनकी कार्यशैली युवा और ऊर्जावान है। आईआईटी मुंबई से अपनी शिक्षा पूरी करने वाले येरेकर महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
admin
News Admin