अनिल देशमुख का दवा, कहा - फडणवीस के पास मेरा कोई वीडियो नहीं

नागपुर: अपने बयान पर कायम रहते हुए एनसीपी शरद पवार के नेता अनिल देशमुख ने पेन ड्राइव दिखाते हुए कहा है कि फडणवीस के पास कोई वीडियो नहीं है. यदि है तो उसे साझा करें. अनिल देशमुख ने पेन ड्राइव दिखाते हुए कहा, “मैंने फड़णवीस के बारे में जो कहा वह बिना सबूत के नहीं कहा. सारे सबूत पेन ड्राइव में है.”
देशमुख ने कहा, “सार्वजनिक रूप से फड़णवीस आह्वाहन जरता हूं. उन्हें सबूतों का खुलासा करना चाहिए. मेरे मामले में उनके पास कोई वीडियो नहीं है. कुछ भी कहा रहे हैं. अगर ऐसा है तो उन्हें साबुत सार्वजनिक करें.” अनिल देशमुख ने आगे कहा कि समय आने पर मैं सबूत पेश करूंगा.
देखें वीडियो:

admin
News Admin