अनिल देशमुख विवादित होर्डिंग मामला: युवा मोर्चा नेता और होर्डिंग कंपनी के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर: अनिल देशमुख को लेकर विवादित होर्डिंग लगाने के आरोप में नागपुर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेता और होर्डिंग कंपनी के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब भाजपा युवा मोर्चा की ओर से होर्डिंग्स लगाने के रुख का समर्थन किया जा रहा है और अनिल देशमुख के बारे में ‘वसूली बुद्धि’ वाली बात दोहराई जा रही है.
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बदल राउत ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस के सम्मान के लिए भाजपा युवा मोर्चा पूरी ताकत से खड़ा है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव होने से पहले फडणवीस के खिलाफ अनिल देशमुख और एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी बेबुनियाद आरोप लगाकर उनका अपमान करने का उनके सम्मान को ठेस पहुँचाने का प्रयास कर रही रहे हैं.
बदल राउत ने कहा कि एक तरफ फडणवीस और महायुति सरकार विकास कर रही है और दूसरी तरफ वसूली करके बैठे हुए नेता को ये डर सताने का लगा है कि उनका नार्को टेस्ट होने वाला है, इसलिए वो चिंता में हैं. अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें क्या कहना है और क्या नहीं. इसलिए जानबूझकर चुनाव से पहले एनसीपी शरदचंद्र पवार ऐसा नैरेटिव फैलाने का काम कर रही है.
अध्यक्ष बदल राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के सम्मान और महाराष्ट्र की जनता को सच बताने के लिए भजपा युवा मोर्चा अब मैदान में उतर गया है. युवा मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि अनिल देशमुख ने फिर ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाने की कोशिश को भाजपा युवा मोर्चा जोरदार आंदोलन करेगी.

admin
News Admin