आशिष देशमुख का सावनेर में धरना प्रदर्शन, जिला सहकारी बँक घोटाले में फंसे पैसे ब्याज सहित किसानों वापस देने की मांग

नागपुर: पुर्व विधायक आशिष देशमुख के नेतृत्व में सावनेर शहर के गांधी चौक पर, नागपुर जिला सहकारी बँक घोटाले में 2002 से जिले के किसानों के फंसे 153 करोड रुपये वापस दिलाने की मांग को लेकर किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन से पहले पूर्व विधायक डॉ आशिष देशमुख, अधिवक्ता प्रकाश टेकाडे, मनोहर कुंभारे, किशोर चौधरी आदी के नेतृत्व में उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा सहकार मंत्री को सन 2002 में हुए 153 करोड के बँक घोटाले के ब्याज सहित 1444 करोड़ रुपये वसुली कर किसानों को वापस करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक आशिष देशमुख के साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बैलगाडी पर सवार होकर उपविभागीय कार्यालय पहुंचे। शक्ती प्रदर्शन कर वापस गांधी पुतला स्थित आंदोलन स्थल पहुंचकर सभा को संबोधित करते हुए सभी ने एक सुर में घोटाले में दोषी पाए गए राज्य के पूर्व मंत्री तथा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुनील केदार पर जमकर निशाना साधते हुए अपनी भडा़स निकाली।

admin
News Admin