टिकट माँगना समाज का विरोध करना नहीं, विजय वडेट्टीवार बोले- बेटी सालों से पार्टी में कर रही काम

नागपुर: सभी को टिकट मांगने का अधिकार है। अगर मैंने अपनी बेटी के लिए टिकट माँगा है तो उसमें क्या बुरा है। जो निर्णय लेना है वह है कमान निर्णय लेगा। शनिवार को नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने यह बात कही। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, "टिकट मांगने किसी का समाज विरोध करना नहीं है।"
वडेट्टीवार ने कहा, "मेरी बेटी शिवानी पिछले 10 साल से पार्टी के लिए काम कर रही है। युवक कांग्रेस चुनाव में सबसे ज्यादा वोट लेकर वह चुनाव जीती है। उसकी इच्छा है चुनाव लड़ने की। शिवानी के साथ और भी कई नाम हमने भेजा है। हमने आलाकमान से टिकट माँगा है। और कोई मांग करना मतलब समाज का विरोध नहीं होता है। लेकिन यह कुछ मूर्खो को समझ नहीं आता।"

admin
News Admin