अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठे बाल्या बोरकर, लगाए कई आरोप

नागपुर: नागपुर महानगर पालिका में प्रशासक राज में नागरिको को कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे आरोप लगातार पूर्व नगरसेवको द्वारा लगाए जा रहे है. इन्ही आरोपों के बीच पूर्व नगरसेवक नरेंद्र बोरकर तो मनपा के लकड़गंज ज़ोन में अधिकारियो के खिलाफ धरने पर बैठ गए.
पूर्व नागपुर में स्थित मनपा के लकड़गंज ज़ोन में नरेंद्र बोरकर कई महिलाओ और स्थानीय नागरिको के साथ धरने पर बैठे। उनका आरोप था की ज़ोन के अधिकारी नागरिको की समस्या की और ध्यान नहीं दे रहे है और अपनी मनमानी कर रहे है. इसी के चलते उन्हें इस तरह के प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा है. उनके प्रभाग में आने वाले कई परिसरों में सीवर का पानी घरो में घुसने की समस्या है. बोरकर का कहना है की नागरिक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है.

admin
News Admin