भांडेवाड़ी डम्पिंग यार्ड की लिमिट होगी शुन्य! निरी दोबारा तैयार करेगी रिपोर्ट; विधायक खोपड़े के प्रस्ताव पर मंत्री उदय सामंत ने किया ऐलान

नागपुर: भांडेवाड़ी डम्पिंग यार्ड (Bhandewadi Damping Yard) की लिमिट को शुन्य करने को लेकर राज्य सरकार ने एक बार फिर से निरी को रिपोर्ट तैयार करने और उसके अनुसार काम करने की बात कही है। पूर्व नागपुर विधायक कृष्ण खोपड़े (Krushna Khopde) ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया जिस पर जवाब देते हुए उद्योगमंत्री उदय सामंत (Uday Samant) ने यह बात कही।
शहर एक एकमात्र डम्पिंग यार्ड भांडेवाड़ी की कचरे की लिमिट कम करने की मांग स्थानीय नागरिको और जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी। मांग को देखते हुए तत्कालीन फडणवीस सरकार ने 2016 में लिमिट को 500 से 300 कर दिया था। वहीं 2018 में मौजूदा लिमिट को शुन्य कैसे किया जा सके इसको लेकर निरी को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था।
मंगलवार को एक बार फिर यह मुद्दा विधानसभा में उठाया गया। पूर्व नागपुर विधायक कृष्ण खोपड़े ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान यह मुद्दा उठाया। खोपड़े ने कहा कि, "एक समय शहर के बाहर मौजूदा डम्पिंग यार्ड मौजूदा समय में मध्य में आ चूका है। वहीं इसके आसपास बड़ी-बड़ी बस्तियां बस चुकी है। डम्पिंग यार्ड के कारण नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।"
जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने डम्पिंग यार्ड की लिमिट को शुन्य करने के लिए निरी से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था। हालांकि, सात साल होने के बावजूद कोई काम नहीं किया गया है। जिसके कारण नागरिकों में रोष दिखाई दे रहा है। इस दौरान खोपड़े ने निरी की रिपोर्ट पर भांडेवाड़ी डम्पिंग यार्ड की लिमिट को शून्य करने के लिए अधिकारीयों को निर्देश देने की मांग की।
रिपोर्ट के अनुसार होगा काम
विधायक खोपड़े के प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मंत्री उदय सामंत ने कहा, "निरी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। जिसमें उन्होंने लिमिट को शुन्य करने को नामुमकिन बताया है। हालांकि, सामंत ने यह भी कहा कि, जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को देखते हुए एक बार फिर निरी को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया जाएगा और रिपोर्ट के अनुसार इस पर काम किया जाएगा।"

admin
News Admin