Akola: कांग्रेस में भी बड़ी बगावत, जीशान हुसैन ने भरा नामांकन पत्र
अकोला: अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस में भी बड़ी बगावत देखने को मिली है. कांग्रेस नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जीशान हुसैन भी बगावत पर उतर आए हैं. उन्होंने आज वंचित से अपना नामांकन दाखिल किया.
जीशान को वंचित ने अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री अज़हर हुसैन के चिरंजीव जीशान हुसैन की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी गई है.
नामांकन फॉर्म दाखिल करने से डेढ़ घंटे पहले उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गई. जीशान हुसैन ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर वंचित में प्रवेश किया और टिकट हासिल किया.
admin
News Admin