भाजपा ने फिर जताया रामदास तडस पर विश्वास, लगातार तीसरी बार मिला टिकट

वर्धा: भाजपा ने विदर्भ की 10 सीटों में से चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। भाजपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारें हैं, उनमें वर्धा सीट भी शामिल है। भाजपा आलाकमान ने एकबार फिर से मौजूदा सांसद रामदास तडस पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है।
ज्ञात हो कि, बीते कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि भाजपा आगमी चुनाव में तड़स को उम्मीदवार नहीं बनाएगी, बल्कि किसी और को उनकी जगह उम्मीदवारी दी जाएगी।
तडस की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं जमकर खुशी मनाई. रामदास तडस को लगातार तीसरी बार नामांकित किया गया है. भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गफट सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.
देखें वीडियो:

admin
News Admin