प्रफुल्ल पटेल का जयंत पाटील पर बड़ा बयान, कहा- खुद को अजीत पवार का प्रतिध्वंधी मानते हैं
नागपुर: शरद पवार से बगावत करने के बाद से अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल लगातर मीडिया से बात कर अपनी बात कह रहे हैं। इसी दौरान पटेल ने जयंत पाटील को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, पाटील ख़ुद को अजीत पवार का प्रतिध्वंधी मानते हैं। वह लगातार एक तरफा काम कर रहे थे। वहीं उनके करवाई के सवाल पर कहा कि, उनका कोई निर्णय हम पर लागू नहीं होता।
admin
News Admin