Bhandara: चरण वाघमारे बजाएंगे ‘तुतारी’, आज एनसीपी पवार पार्टी करेंगे प्रवेश

भंडारा: जिले के तुमसर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चरण वाघमारे अब तुतारी बजाने को तैयार हैं। वह आज एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी में शामिल होंगे।
चरण वाघमारे 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुने गए थे। वहीं 2019 में बीजेपी की अंदरूनी कलह के चलते पार्टी ने चरण वाघमारे को टिकट नहीं दिया था। चरण वाघमारे ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। लेकिन इस चुनाव में राकांपा से राजू कारेमोरे की जीत हुई और चरण वाघमारे हार गए। अगर वाघमारे को तुतारी मिलती है तो उनकी ताकत बढ़ेगी और तुमसर विधानसभा क्षेत्र में उन्हें अच्छी टक्कर जरूर मिलेगी।

admin
News Admin