logo_banner
Breaking
  • ⁕ SC ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग को लगाई फटकार, स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक पूरा कराने के निर्देश ⁕
  • ⁕ नागपुर में जल्द शुरू होगी ई-बाइक टैक्सी सेवा, सिर्फ 15 रूपये में 1.5 किमी का सफर, सस्ता और आसान ⁕
  • ⁕ Amravati: शिंदे की शिवसेना में अंदरूनी कलह? बैनर से प्रीति बंड की तस्वीर गायब, राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय ⁕
  • ⁕ Bhandara: एक ही दिन में दो कामों पर एक मज़दूर! हिवरा में पांदन सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी-घोटाला ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला शहर में भारी बारिश से सड़कें और नालियां जलमग्न, फसलों को नुकसान होने की संभावना ⁕
  • ⁕ Akola: सरकारी अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की पत्थर कुचलकर हत्या, हत्यारा भी हुआ घायल ⁕
  • ⁕ अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जाएगा महाराष्ट्र का AI मॉडल MARVEL, नीति आयोग ने द्वारा आठ उच्च-प्रभाव वाली परियोजनाओं में चयन ⁕
  • ⁕ “राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर अस्पताल का निर्माण जल्द करें पूरा”, मुख्यमंत्री फडणवीस ने अधिकारियों को दिए निर्देश ⁕
  • ⁕ अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश ⁕
  • ⁕ पूर्व विदर्भ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; प्रशासन ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील ⁕
Nagpur

कांग्रेस की समिति पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने उठाये सवाल, कहा- अकोला दंगे का आरोप भी इसमें शामिल; विपक्षी पार्टी ने किया पलटवार


नागपुर: नागपुर में हुए दंगे (Nagpur Riots) को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress) ने समिति का गठन किया है. ये समिति शनिवार को नागपुर में थी और हिंसा प्रभावित का दौरा करने करना चाहती थी लेकिन क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू की वजह से पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस आयुक्त से चर्चा की, कांग्रेस समिति द्वारा गठित की गयी इस समिति को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री ने भी सवाल उठा दिया है. फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा की कांग्रेस की समिति में अकोला दंगे (Akola Riots) का आरोपी भी शामिल है. सीएम के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने भी पलटवार किया और कहा कि जिन लोगों की वजह से ये हिंसा हुई उन पर भी कठोर कार्रवाई हो।

नागपुर में हुई हिंसा देश भर में चर्चा के केंद्र में है. जो हिंसा हुई उसका सामाजिक और धार्मिक एंगल तो है लेकिन शनिवार को इसका राजनीतिक एंगल भी दिखाई दिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जहां शनिवार को अपने गृह नगर में हुई हिंसा को लेकर पूरा जायजा लिया तो कांग्रेस पार्टी द्वारा गठित की गयी समिति भी नागपुर में थी. सरकार और विपक्ष दोनों नागपुर में मौजूद थे ऐसे में दोनों के बीच जमकर हमले बाजी हुई. कांग्रेस की समिति की गंभीरता पर सवाल उठा दिया,फडणवीस ने कहा की जो अकोला दंगे में शामिल है वो इस समिति में शामिल है. 

फडणवीस ने कांग्रेस की समिति को लेकर जिस पुलिस मुख्यालय में बैठकर ये गंभीर आरोप किया संयोग से इसी जगह से सीएम के चले जाने के बाद जिसे लेकर सीएम ने बात कही वो अकोला पश्चिम के विधायक साजिदखान पठान भी मौजूद थे,पठान से सीएम की बात पर कहा की वो बात को घुमा रहे है. अगर मुझ पर आरोप है तो सरकार उसे साबित क्यों नहीं करती।

कांग्रेस ने नागपुर में हुई हिंसा की घटना को लेकर समिति गठित की. ये समिति भी नागपुर में थी,पार्टी के वरिष्ठ नेता माणिकराव ठाकरे के नेतृत्व में समिति ने पुलिस आयुक्त डॉ रविंद्र सिंघल से मुलाकात की,ठाकरे ने सभी के लिए सामान न्याय की मांग की है,कांग्रेस पार्टी के मुताबिक हिंसा की घटना जिस वजह से हुई उसे लेकर जिस तरह से सरकार के माध्यम से कार्रवाई होनी चाहिए वैसी नहीं हुई.

नागपुर में हुई हिंसा की घटना देश भर में चर्चा के केंद्र में है. देश की मीडिया की निगाहे नागपुर में लगी हुई है. सरकार और पक्ष दोनों की अपनी अपनी दलीलें है. चूँकि घटना मुख्यमंत्री के अपने शहर की है ऐसी में ध्यान ज्यादा है. कुछ राजनीतिक बयान ऐसे भी आये ये घटना मुख्यमंत्री की छवि को ख़राब करने के लिए हुई है,खुद सीएम ने ऐसे बयानों को मुर्खतापूर्ण करार दिया है. नागपुर में हुई हिंसा की घटना के बाद स्थिति धीरे धीरे समय हो रही है. कोशिश है की स्थिति पूर्व की तरह हो जाये।