Akola: अकोला में कांग्रेस प्रत्याशी अभय पाटिल 5142 मतों से आगे
अकोला: अकोला में कांग्रेस प्रत्याशी अभय पाटिल को 35038 मिले हैं, वो भाजपा प्रत्याशी अनूप धोत्रे से 5142 मतों से आगे हैं. अनूप धोत्रे को 29896 वोट मिले हैं. वहीं, वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर को अबतक 24695 मत प्राप्त हुए हैं.
admin
News Admin