गडकरी का बिना नाम लिए गौरव वल्लभ ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम अकेले किस्से डरते हैं सभी जानते हैं
नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress) लगातार हमलावर रहती है। पार्टी के तमाम प्रवक्ता और नेता किसी न किसी मुद्दे पर पीएम को निशाने पर लेते रहते हैं। इसी क्रम में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने पीएम पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का बिना नाम लिए बल्लभ ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी किस्से डरते हैं, हम सभी जानते हैं।”
26 मई को मोदी सरकार के नौ साल पुरे हुए हैं। इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार की असफलताओं को लेकर एक किताब जारी की है, वहीं नौ सवाल भी पूछे हैं। इसी को लेकर वल्लभ एक दिन के नागपुर दौरे पर पहुंचे थे। जहां शहर के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया था। जहां अडानी मामले को लेकर पूछे सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही।
क्या कहा कांग्रेस नेता ने?
कांग्रेस नेता ने कहा, “हर विषय पर सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं जाना। संसद किस लिए हैं। अगर इतना ही है तो सरकार जेपीसी का गठन कर दें, क्यों इससे भाग रहे हैं? सरकार किस बात से डर रहे हैं?” लोकसभा में सबसे ज्यादा सांसद भाजपा के हैं। मोदी जी अपने ही सांसदों से डरते हैं। मोदी जी को लगता है उनके सांसद ही उन्हें घर बैठा देंगे।" नितिन गडकरी का बिना नाम लिए कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “इस बात को मैं और सामने ले जाना चाहता था, कि वह किस्से डरते हैं। लेकिन आज बर्थडे का मामला है इसलिए रहने देते हैं।”
लगातार बयानों को लेकर साधते रहे निशाना
ज्ञात हो कि, आज केंद्रीय मंत्री गडकरी का जन्मदिन है। यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस नेताओं ने गडकरी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। इसके पहले भी कई बार कांग्रेस नेताओं ने कई मौकों पर गडकरी का नाम लेकर पीएम को प्रहार किया है। केंद्रीय मंत्री के दिए कई बयानों या सरकार को लेकर की गई टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस के तमाम नेता यहां तक राहुल गांधी ने भी पीएम पर हमला बोला है।
admin
News Admin