एनसीपी मंत्रियों की बयानबाजी पर विवाद तेज़, बावनकुले बोले- चुनाव में कही बातें, निधि बटवारा महायुति के तीनो नेताओं द्वारा
नागपूर: उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित एनसीपी कोटे के मंत्रियों द्वारा निधि को लेकर की जा रही बयानबाजी पर विवाद बढ़ता जा रहा है। वहीं अब इसपर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रतिक्रिया दी है। बावनकुले ने कहा कि, चुनाव के दरमियान कुछ बातें बोली जाती है, उसी तरह बोली गई। वहीं निधि बटवारा महायुति के तीनो नेताओं द्वारा तय किया जाता है। इसी के साथ बावनकुले ने कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल द्वारा मुख्यमंत्री फडणवीस पर की गई टिप्पणी पर भी उन्हें आड़े हाथो लिया।
admin
News Admin