Nagpur: डी मल्लीकार्जुन रेड्डी ने की रामटेक से भाजपा का प्रत्याशी देने की मांग

नागपुर: रामटेक लोकसभा चुनाव में महायुति के उम्मीदवार राजू पारवे की हार होने के बाद पूर्व विधायक डी मल्लीकार्जुन रेड्डी ने पत्रकार परिषद के माध्यम से रामटेक विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी देने की मांग की है।
रामटेक में भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में जहां पूर्व विधायक ने कृपाल तुमाने द्वारा चंद्रशेखर बावनकुले पर दिए गए बयान का निषेध किया। वहीं यह दावा भी किया कि, यदि रामटेक लोकसभा की टिकट भाजपा को मिलती तो भाजपा की जीत तय थी।
डी मल्लीकार्जुन रेड्डी ने कहा, “इसी के चलते हमारी मांग है कि रामटेक विधानसभा में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया जाए।”

admin
News Admin