लाड़ली बहना योजना सियासत तेज; विपक्ष ने महिलाओं के साथ बेईमानी का लगाया आरोप, बावनकुले ने पलटवार करते भ्रम फ़ैलाने का लगाया आरोप

नागपुर: लाड़ली बहना योजना को लेकर महिला बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे के बयान को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने महायुति सरकार पर जनता को फंसने और चुनाव जितने के लिए यह योजना लाने का आरोप लगाया। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बयान पर स्पस्टीकरण दिया है। बावनकुले ने कहा कि, गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसने योजना का गलत फायदा लिया उसकी केवल जांच होगी।
महिला बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि, योजना का लाभ अगर किसी गलत व्यक्ति ने लिया और उसके खिलाफ जांच की जाएगी और अगर शिकायत सही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। मंत्री के इस बयान पर राज्य की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने बयान को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि, महायुति सरकार ने वोट के लिए योजना में कोई मापदंड नहीं था, लेकिन चुनाव बाद अनेक मापदंड लगाकर योजना की लाभार्थी बहनों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं।
सरकार के निर्णय को महिलाओं के साथ बेईमानी हुए वडेट्टीवार ने कहा कि, "मंत्री का बयान साफ़ है यह केवल वोट के लिए योजना लाइ थी। विवाद बढ़ता देख राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इसपर सफाई दी। उन्होंने विपक्ष पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, जिसने योजना का गलत फायदा उठाया उसकी जांच होगी। इसी के साथ यह भी कहा कि, कोई भी योजना बंद नहीं होगी।
बावनकुले ने कहा कि, "कोई भी योजना बंद नहीं होने वाली है। सरकार केवल उन लोगों की जाँच करने वाली है, जिन्होंने योजना का गलत फायदा उठाया है, उनकी केवल जाँच होगी।" वहीं योजना से महिलाओं के नाम काटने के सवाल पर बावनकुले ने इनकार किया है। उन्होंने कहा कि, योजना पहले की तरह चलती रहेगी।
कांग्रेस हार की मानसिकता से बाहर नहीं निकल रही
कांग्रेस के आठ उम्मीदवारों ने चुनावी परिणाम के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की और चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव की मांग की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस पर जनता में भ्रम फ़ैलाने का आरोप लगाया है। बावनकुले ने कहा कि, कांग्रेस अभी तक हार की मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाई है, वह कभी ईवीएम तो कभी चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही है। अगर वह इससे बाहर निकलेगी और जनता में जाएगी तो उसे ज्यादा फायदा होगा।

admin
News Admin